ENG Vs NZ ICC ODI World Cup 2023 Match Ahmedabad Weather Forecast Narendra Modi Stadium
Ahmedabad Weather Forecast: बुधवार से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद में भिड़ेंगी. लेकिन क्या इस मैच पर बारिश का असर होगा? क्या कल अहमदाबाद में बारिश होगी? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार कम हैं. हालांकि, बुधवार सुबह अहमदाबाद में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच पर संभवतः कोई असर नहीं होगा.
क्या इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच में होगी बारिश…
भारतीय समयनुसार इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त तक आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा. वहीं, इसके अलावा अहमदाबाद का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को अहमदाबाद में खिली धूप रहेगी. साथ ही 22 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को मैच पर बारिश का असर नहीं होगा.
चेन्नई में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती…
गौरतलब है कि बुधवार को वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर होगी. दोनों टीमें दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर में आमना-सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम वर्ल्ड कप में इन टीमों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें-