Neeraj Chopra Wins Gold Javelin Throw Asian Games 2023 Latest Sports News
Social Media Reactions On Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, जेना किशोर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर भाला फेंका. इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 84.49 मीटर का डिस्टेंस कवर किया. इससे पहले नीरज चोपड़ा का एक प्रयास तकनीकी खराबी के कारण अमान्य कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी की.
पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?
वहीं, नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार नीरज चोपड़ा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Second Consecutive Gold in Javelin Throw for @Neeraj_chopra1 in the Asian Games. Congrats to him for this historic feat. This spectacular victory is the result of his dedication and years of training. May he keep scaling new heights of success. All the best to him. pic.twitter.com/imfeikGKUc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2023
NEERAJ CAME, HE CONQUERED & CONQUERED AGAIN🔥
Our Champion @Neeraj_chopra1 successfully defends his #AsianGames Title with a Season Best throw of 88.88m in Men’s Javelin💪
His medal marks a historic milestone for 🇮🇳, surpassing our previous record of 16 Gold medals (2018… pic.twitter.com/WdHNiLtfD8
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 4, 2023
Congratulations to our pride and javelin superstar, @Neeraj_chopra1, for defending his title at the #AsianGames with a sensational throw of 88.88 meters and securing the GOLD medal! Your dedication, passion, and relentless pursuit of excellence are an inspiration to all of us.… pic.twitter.com/S7YmnBFu27
— Jay Shah (@JayShah) October 4, 2023
आज जैवलिन थ्रो के अलावा इन इवेंट्स में भारत को मिला गोल्ड
पिछले दिनों नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, अब एशियन गेम्स में उन्होंने भारत की झोली में गोल्ड में डाल दिया है. बहरहाल, एशियन गेम्स के 11वें दिन अब तक भारत को 12 पदक मिल चुकी है. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 पहुंच गई है. आज के दिन भारत को जैवलिन थ्रो के अलावा आर्चरी और रिले रेस में गोल्ड मेडल मिला है.
ये भी पढ़ें-
Asian Games 2023: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो जेना किशोर ने अपने नाम किया सिल्वर