Tim David Finished In Last Over AUS Vs NZ T20 Match Here Know Latest Sports News
Tim David, AUS vs NZ T20: आखिरी 3 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को बनाने थे 12 रन… न्यूजीलैंड फैंस की उम्मीदें टिकी थी गेंदबाज टिम साउथी पर. वहीं, कंगारूओं को जीत तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी टिम डेविड पर. दोनों टीमों के फैंस दिल थामे बैठे थे. फिर टिम साउथी की चौथी गेंद पर टिम डेविड ने छक्का लगा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और फैंस खुशी से उछल पड़े. लेकिन अब भी 2 गेंदों पर 6 रन बनाने थे, यानी कीवी टीम मैच में बनी हुई थी. ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम डेविड ने 2 रन पूरे किए.
… फिर आखिरी बॉल पर टिम डेविड ने लगी दी बाउंड्री
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी गेंद पर 4 रनों की दरकार थी. टिम डेविड तूफानी फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन कीवी फैंस को अपने अनुभवी बॉलर टिम साउथी से उम्मीदें थी. लेकिन आज टिम डेविड को रोकना आसान नहीं था. टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कंगारूओं को जीत तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम उठे. लेकिन दूसरी तरफ कीवी खिलाड़ी और फैंस को अपनी हार पर भरोसा नहीं हो रहा था. टिम डेविड न्यूजीलैंड से मैच छीन चुके थे.
मिचेल मार्श और टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 215 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने 35 बॉल पर 68 रन बनाए. ड्वेन कॉनवे ने 46 गेंदों पर 63 रन बनाए. जबकि फिन एलन ने 17 बॉल पर 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए टारगेट आसान नहीं था. लेकिन मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बनाए रखा. मिचेल मार्श ने 44 गेंदों पर 72 रन नॉटआउट बना डाले. आखिरी ओवरों में बाकी का काम पूरा किया टिम डेविड ने. टिम डेविड ने 10 गेंदों पर 31 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें-