Share Market Opening On 4 October BSE Sensex And NSE Nifty Showing Negative Signs In Early Trade
Share Market Opening on 4 October: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी गिरावट का दौर बरकरार है. बुधवार को कारोबार शुरू होते ही घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स ने जहां करीब 450 अंक के नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की, वहीं निफ्टी खुलते ही करीब 125 अंक नीचे आ गया.
पहले से दिख रहे थे संकेत
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही दबाव में दिख रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का हुआ था. निफ्टी भी करीब 0.30 फीसदी के नुकसान में था. सुबह के 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 436.46 अंक के नुकसान के साथ 65,075 अंक के पास आ चुका था. वहीं निफ्टी 135 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 19,400 अंक से भी नीचे आ चुका था.
मंगलवार को आई इतनी गिरावट
इससे पहले मंगलवार को बाजार नुकसान में रहा था. सेंसेक्स 316 अंक लुढ़ककर 65,500 अंक के पास आ गया था. वहीं निफ्टी 19,550 अंक से नीचे गिर गया था. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी के चलते बाजार में कारोबार नहीं हुआ था.
गिरे हुए हैं वैश्विक शेयर बाजार
वैश्विक बाजारों में भी गिरावट जारी है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी नुकसान में रहे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.29 फीसदी के नुकसान में रहा. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.87 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 1.37 फीसदी की गिरावट आई. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी लुढ़के हुए हैं. जापान का निक्की 1.83 फीसदी गिरा हुआ है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.81 फीसदी की गिरावट है.
ऐसा है बड़ी कंपनियों का हाल
शुरुआती कारोबार में लगभग सारे बड़े शेयर गिरे हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में 27 शेयर शुरुआती सेशन में रेड जोन में थे. सिर्फ नेस्ले इंडिया का शेयर स्प्लिट की खबरों के दम पर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी में था. हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयर मामूली तेजी में थे. वहीं एनटीपीसी 3.25 फीसदी और एक्सिस बैंक 2 फीसदी गिरा हुआ था. मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और पारवग्रिड जैसे शेयर 1.50-1.50 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में थे.
ये भी पढ़ें: कभी नहीं आया था वित्त मंत्री बनने का ख्याल, सीतारमण ने बताया- किसने की यहां तक पहुंचने में मदद!