World Cup 2023 : Bharat की मेहमान नवाज़ी से खुश हुए PAK खिलाडी, बोले "प्यार के लिए शुक्रिया"
<p>वो घडी वो पल वो एहसास वो मंज़र अब बस कुछ दिन ही दूर हैं, जब आप और हम अपने काम से छुट्टी लेकर नहीं मतलब हम सब छुट्टी नहीं ले सकते हैं, क्यों की अगर हमने छुट्टी ली ततो आप UPDATES कौन पहुंचाएगा, खैर 14 अक्टूबर का दिन जब आप टीवी से एकदम नज़दीक बैठे होंगे, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच चुकी है. कल यही की बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैदराबाद की सर ज़मीन पर कदम रख चुके हैं. भारत पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.</p>