Business

अनुपमा की जिंदगी तबाह करेगा ये महा ट्विस्ट, अब होगा वो जो सपने में भी नहीं सोचा गया!


Image Source : X
अनुपमा और समर।

‘अनुपमा’ सालों से लोगों का दिल जीत रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट कई सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। दर्शकों को अनुपमा की जिंदगी में आने वाली मुसीबतें अब अपनी लगने लगी हैं। मेकर्स भी हर दिन नया मोड़ लाकर फैंस को बांधे रखते हैं। अब फिर शो में नया ट्रैक आ गया है, जिसका अनुपमा और अनुज मिलकर सामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अनुपमा के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। एक ओर खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपना बेटा खोने वाली है। इसके अलावा भी आने वाले दिनों में एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इसी के साथ एक नया प्रोमो भी सामने आ गया है, जो नए ट्विस्ट का खुलासा कर रहा है। 

अनुज को आएगा इस बात पर गुस्सा


लड़की छेड़ने की वजह से अनुज बदमाश लड़के को मारेगा। वनराज बीच में आकर रोकेगा और कहेगा कि ये उसके बेटे का खास दिन है और अनुज लड़ाई न करे। बदमाश लड़के से भी वनराज वहां से जाने के लिए कहेगा, लेकिन मंचला, अनुज से उसके परिवार की औरतों को छेड़ने की बाद कहेगा। इसके बाद लड़ाई बढ़ जाएगी। अनुज उसे फिर मारेगा, वनराज के समझाने के बाद भी नहीं रुकेगा। बदमाश लड़का अनुज को धमकी देगा। वनराज के लाख रोकने के बाद भी अनुज उसे मारेगा। अनुज कहेगा कि वो उसे मारना नहीं चाहता था, लेकिन उसने उसे उकसाया है। अनुज पुलिस बुलाने के लिए कहेगा। वनराज अनुज को वहां से लेकर निकलेगा कि तभी बदमाश लड़का अनुज की बेटी और पत्नी के बारे में उल्टा सीधा कहेगा। 

समर को लगेगी गोली

गुस्से से लाल अनुज उसे बुरी तरह पीटने लगेगा। वहीं दूसरी ओर अनुपमा दीप जलाएगी, जो की फड़फड़ाने लगेगा। इसी बीच होटल वाले पुलिस बुलाएंगे। अनुज और बाकी बच्चों को लेकर वनराज निकल जाएगा। अनुपमा घर पर बेचैन हो रही होगी। तभी पूजा की माला नीचे गिर जाएगी और अखंड जोत बुझ जाएगी। इसे देखते ही बा परेशान हो जाएंगी। वनराज कैफे से निकलकर अनुज को समझाएगा। इसी बीच पारितोष बापूजी को लेने अंदर जाएगा। समर को अनुपमा फोन करेगी। वो काटेगा, लेकिन गलती से उसके फोन से रोने वाला इमोजी चला जाएगा। इसके बाद ही अचानक से वो बदमाश लड़का आ जाएगा और अनुपमा पर बंदूक तान देगा और उसे गोली चलाता देखकर समर अनुज की ओर दौड़ेगा। अनुज को बचाने के चक्कर में समर को गोली लग जाएगी।

अनुपमा होगी परेशान

अनुपमा परेशान होगी और रोने लगेगी। सभी उसे समझाएंगे की पार्टी में कोई फोन नहीं उठाता है। काव्या, बरखा, किंजल सब उसे कहेंगे कि वो शांत रहे। तभी बापूजी का फोन आएगा, वो बताएंगे कि सब ठीक हैं। वो बताएंगे कि सब खाना खाकर निकलेंगे। इसके बाद अनुपमा थोड़ी शांत होगी। सभी औरते पार्टी वाले कपड़े चेंज कर लेती हैं। अनुपमा अखंड़ जोत दोबारा जलाने की तैयारी करेगी। इसी बीच उसे समर नजर आएगा। ये सब उसके ख्यालों में हो रहा होगा। अनुपमा उसे ख्यालों में ही खीर खिलाएगी। अनुपमा अपने ख्यालों में ही समर से इमोशनल बाते करेगी।

वनराज देगा बुरी खबर

प्रीकेप- आगे दिखाया जाएगा कि वनराज सबको लेकर पहुंचेगा। वो दरवाजे पर गिर जाएगा। अनुपमा समर को खोजेगी। वनराज उसे पकड़कर कहेगा कि हमारा समर हमें छोड़कर चला गया। मर गया हमारा बेटा समर। ये सुनते ही अनुपमा बाहर की ओर दौड़ेगी और ठोकर खाकर गिर जाएगी। अनुज और शाह परिवार के बाकी सदस्य खड़े देखते रह जाएंगे। 

ये भी पढ़ें:  OMG 2 अब OTT पर होगी रिलीज, जानें कहां और कब हो रही स्ट्रीम

Shocking! प्रभास को एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाने के बाद फैन ने जड़ा थप्पड़, फिर खुशी से झूम उठी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *