Business

Top 5 Players With Most Sixes In ODI World Cup Rohit Sharma Stats Sports News

Most Sixes In World Cup: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास खास फेहरिस्त में जगह बनाने का मौका होगा. दरअसल, रोहित शर्मा वर्ल्ड कप मैचों में 12वें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन हिटमैन के पास टॉप पर पहुंचने का मौका होगा.

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में कितने छक्के लगाए हैं?

अब तक रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 16 मुकाबले खेले हैं. इन 16 वर्ल्ड कप मैचों में रोहित शर्मा ने 23 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल टॉप पर हैं. क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप के 35 मैचों में 49 छक्के जड़े. साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स दूसरे नंबर पर हैं. इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप के 23 मैचों में 37 छक्के लगाए. जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं. रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप के 46 मैचों में 31 छक्के जड़े हैं.

इन दिग्गजों ने वर्ल्ड कप में जड़े हैं सर्वाधिक छक्के…

इसके बाद फेहरिस्त में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम हैं. वर्ल्ड कप के 34 मैचों में ब्रैंडन मैकुलम ने 29 छक्के लगाए. वहीं, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज हर्षल गिब्स पांचवें नंबर पर हैं. हर्षल गिब्स ने वर्ल्ड कप के 25 मैचों में 28 छक्के लगाए. बहरहाल, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 23 छक्के लगाए हैं. लेकिन वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में 12वें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा महज 5 छक्के लगाने के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: 73 पर 6 विकेट गंवाने के बाद भी पाकिस्तान ने जीता क्वार्टरफाइनल, 9 नंबर के खिलाड़ी ने ऐसे पलटा मैच

World Cup 2023: शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग समेत सबकुछ, जानें ICC Captains Day की भी पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *