Sutirtha और Ayhika ने रचा इतिहास, पहली बार Table Tennis के Womens Doubles में मिला मेडल|Sports LIVE
<p>Sutirtha और Ayhika ने सोमवार को टेबल टेनिस के महिला डबल्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने एशियन गेम्‍स में पहली बार टेबल टेनिस के महिला डबल्‍स इवेंट में मेडल जीता।सुतीर्था और अहिका का सेमीफाइनल में नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से था. नॉर्थ कोरिया की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को हरा दिया । </p>