तारक मेहता के बाघा ने नट्टू काका को किया याद, इमोशनल पोस्ट देख जाएंगी आंखें नम
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के बाघा उर्फ तन्मय वेकारिया और नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक की मजेदार जोड़ी तो आप सभी को अच्छे से याद होंगे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में घनश्याम नायक ने नट्टू काका और तन्मय वेकारिया ने बाघा का रोल प्ले कर सभी के दिल में एक अलग ही जगह बना ली। नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का 3 अक्टूबर 2021 में निधन हो गया। वह कैंसर से जूझ रहे थे। घनश्याम नायक की कमी उनके फैंस को आज भी खलती है। वहीं आज तन्मय वेकारिया ने अपने चहीते नट्टू काका का सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है।
बाघा ने घनश्याम नायक को दी श्रद्धांजलि
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक पॉपुलर चेहरा आज हमारे बीच भले ही न हो, लेकिन आज भी हम उन्हें याद करते हैं। घनश्याम नायक के किरदार ने जो लोगों के दिलों में छाप छोड़ी है वह कभी नहीं मट पाएंगी। तन्मय वेकारिया और घनश्याम नायक सेट पर जितना एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे उतना ही ऑफ-स्क्रीन भी एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते रहते थे। घनश्याम नायक की 3 अक्टूबर मतलब आज डेथ एनिवर्सरी है। इसी बीच तन्मय वेकारिया ने उन्हें याद करते हुए इमोशनल कैप्शन के साथ वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इमोशनल पोस्ट देखकर आपकी भी आंखें हो जाएंगी नम
‘तारक मेहता’ में बाघा का किरदार करने वाले तन्मय वकारिया ने जो पोस्ट नट्टू काका की याद में शेयर किया है। इस वीडियो में बाघा और नट्टू काका की प्यारी सी बॉन्ड की कुछ झलकियां देखने को मिल रही है। इस वीडियो पोस्ट में उन्हें लिखा, वह सिर्फ एक को-एक्टर नहीं थे, वह एक दोस्त थे, पिता के सामान थे, वह एक शुभचिंतक थे, वह वो इंसान थ, जिनके साथ मैंने बहुत समय बिताया है, हमारी सबसे प्यारी चाचा भतीजे की जोड़ी, घनशयाम नायक एक लीजेंड है एक ऐसा अभिनेता जिनके साथ आप काम करना पसंद करते हैं, एक साफ दिल के इंसान, उसके निधन को 2 साल पूरे हो गए हैस, लेकिन वह अभी भी हमारे दिलों में हमारे साथ है हमेशा…
घनश्याम नायक इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
घनश्याम नायक ने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया था। ‘क्रांतिवीर’, ‘आंदोलन’, ‘बरसात’, ‘माफिया’, ‘बेटा’, ‘तिरंगा’, ‘आंखें’, ‘लाडला’, ‘चाहत’, ‘इश्क’, ‘चाइना गेट’, ‘तेरे नाम’ और ‘खाकी’ सहित कई अन्य फिल्में उनकी लिस्ट में शामिल थीं।
ये भी पढ़ें-
वोलकैनिक मड में नहाते नजर आए विद्युत जामवाल, वीडियो शेयर कर बताए ‘मिट्टी के ज्वालामुखी’ के फायदे
फैंस के बीच Shahid Kapoor के साथ हुआ कुछ ऐसा, पैपराजी पर भड़क गए एक्टर के ड्राइवर