Business

Stock Market Opening Today At Big Decline And Sensex Slips More Then 300 Points Nifty Down 100 Points

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. स्टॉक मार्केट की शुरुआत लगभग सपाट हुई थी पर बाजार खुलने के 2 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 19500 के करीब आ पहुंचा है.

सुबह कैसी रही बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 14.98 अंक गिरकर 65,813 के लेवल पर ओपन हुआ था और एनएसई का निफ्टी 15.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,622 पर कारोबार की ओपनिंग के समय दिखाई दे रहा था. 

सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

बीएसई का सेंसेक्स 327.56 अंक या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 65,500.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 101.05 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ19,537.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें

Akshardham Temple New Jersey: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर USA में 8 अक्टूबर को खुलेगा, देखें भव्य तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *