Business

Asian Games 2023 9th Day Highlights Here Know Medal Tally And Latest Sports News

Asian Games 2023 9th Day Highlights: एशियन गेम्स में सोमवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा. सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते. इन 7 मेडल्स में एथलीटों ने 5 मेडल भारत की झोली में डाले. वहीं, आज का खेल समाप्त होने तक तेजस्विन शंकर 4260 अंक के साथ डेकॉथलॉन के टॉप पर हैं. भारतीय टीम को 400 मीटर मिक्स्ड रिले में सिल्वर मेडल मिला. आज दिन की शुरूआत में स्केटर्स ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इसके बाद दोपहर में टेबल टेनिस के विमेंस डबल्स इवेंट में ब्रॉन्ज मिला. जबकि शाम में एथलेटिक्स के इवेंट शुरू हुए.

भारत ने स्केटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. स्केटिंग के 3000 मीटर रिले में 4:34.861 समय के साथ विमेंस टीम ने मेडल अपने नाम किया. वहीं, इसके बाद मेंस टीम ने रिले इवेंट में 4:10.128 समय के साथ ब्रॉन्ज मेडल भारत की जेली में डाल दिया.

सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को ब्रॉन्ज

हालांकि, टेबल टेनिस में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को सेमीफाइनल में कोरिया के पेयर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी को ब्रॉन्ज मेडल मिला. कोरिया के खिलाड़ी ने भारतीय जोड़ी को 1-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2-11 से हराया. 

स्टीपलचेज इवेंट में मिला सिल्वर और ब्रॉन्ज…

विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में भारत के लिए पारुल चौधरी ने सिल्वर जीता. जबकि इसी इवेंट में प्रीति ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. विमेंस लॉन्ग जंप में सोजन ने सिल्वर जीता विमेंस लॉन्ग जंप में 6.63 मीटर की जंप के साथ सिल्वर अपने नाम किया. इसके अलावा मिक्स्ड रीले टीम को सिल्वर ​भारत के ​​​​​​मुहम्मद अनस, जिस्ना मैथ्यू, ऐश्वर्या मिश्रा, सोनिया बैश्य, मुहम्मद अजमल ने मिक्स्ड रीले में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. 

हॉकी में भारतीय मेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची

वहीं, इसके अलावा हॉकी में भारतीय मेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेला और 12-0 से एकतरफा जीत हासिल की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने 3-3 गोल दागे. अभिषेक ने दो गोल दागे. साथ ही अमित रोहिदास, ललित उपाध्याय, निलाकांता शर्मा और गुरजंत सिंह ने 1-1 गोल किया.

ये भी पढ़ें-

Asian Games 2023: भारत को लॉन्ग जंप और 4×400 मीटर रेस में मिला सिल्वर, पदकों की संख्या हुई 60

World Cup 2023: भारत का वर्ल्ड कप में कैसा रहा है प्रदर्शन? टीम इंडिया का शेड्यूल और स्क्वॉड समेत फुल डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *