Business

Shubman Gill Health Update: शुभमन गिल का प्लेटलेट्स काउंट गिरा, हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया

<p style="text-align: justify;">World Cup 2023: भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल के ताजा हेल्थ अपडेट ने टीम इंडिया और फैंस की चिंता बढ़ा दी है. डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल के प्लेटलेट्स कम होने की वजह से उन्हें चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. शुभमन गिल पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच से बाहर हो चुके हैं. अब गिल के पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में खेलने की भी कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट जारी किया गया था. हेल्थ अपडेट में जानकारी दी गई थी कि शुभमन गिल ने टीम के साथ दिल्ली ट्रेवल नहीं किया है और वह चेन्नई में रहकर ही अपना इलाज करवाएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को शुभमन गिल के प्लेटलेट्स में कमी आई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल शुभमन गिल चेन्नई के हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टीम में बने रहेंगे गिल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आई थी. इसके बाद गिल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि गिल शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे. लेकिन अब इस बात कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. डेंगू जैसी बीमारी से उभरने में कम से कम दो हफ्ते का वक्त लग जाता है. ऐसे में अगले हफ्ते की शुरुआत में ही गिल प्रैक्टिस पर दोबारा लौट पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि बीसीसीआई गिल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं करेगी और वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे. गिल इस साल वनडे में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल पूरी तरह से फिट होने के बाद वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *