Transgender Controversy In Heptathlon Asian Games 2023 Swapna Barman Says Nandini Is A Transgender | Asian Games 2023: मेडल से चूकने के बाद स्वप्ना बर्मन का बड़ा आरोप, बोलीं
Swapna Barman vs Nandini Agasara: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के महिला हेप्टाथलान इवेंट में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस इवेंट में एक ट्रांसजेंडर के पदक जीतने की बात सामने आई है. यह बात और किसी ने नहीं बल्कि खुद एक भारतीय महिला खिलाड़ी ने कही है. जिसके बारे में यह बात कही गई है वह भी भारतीय एथलीट ही हैं.
दरअसल, रविवार (1 अक्टूबर) को हुए महिला हेप्टाथलान फाइनल इवेंट में भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन (Swapna Barman) चौथे नंबर पर रही. यानी वह एक पायदान पीछे रहते हुए पदक चूक गईं. यह पदक वह साथी भारतीय एथलीट नंदिनी अगसरा (Nandini Agasara) के कारण चूकी. नंदिनी हेप्टाथलान में तीसरे पायदान पर रही थी और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थी.
Nandini Agasara (Heptathlon): Bronze #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2023 pic.twitter.com/KFezzDtg6j
— India_AllSports (@India_AllSports) October 1, 2023
नंदिनी अगसरा के पदक जीतने के बाद स्वप्ना बर्मन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में नंदिनी को साफतौर पर ट्रांसजेंडर बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपना मेडल वापस चाहिए.
स्वप्ना ने लिखा है, ‘चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में मुझे अपना ब्रान्ज मेडल एक ट्रांसजेंडर महिला के हाथों गंवाना पड़ा है. मैं अपना मेडल वापस चाहती हूं क्योंकि यह एथलिटिक्स के नियमों के विपरीत है. प्लीज़, मेरी मदद कीजिए और मेरा साथ दीजिए.’
I have lost my Asian Games bronze medal to a transgender women at the 19th Asian Games held in Hangzhou,China.
I want my medal back as it is against the rules of our Athletics. Help me and support me please. #protestforfairplay
— Swapna Barman (@Swapna_Barman96) October 2, 2023
यह भी पढ़ें…
Asian Games 2023: खेलों की दुनिया में अपनी जगह बनाता सेपकटकरा, जानें इस अनोखे गेम की खास बातें