Business

IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है RCB का ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi


Image Source : IPL
IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी

Royal Challengers Bangalore IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमें से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरसीबी का एक स्टार खिलाड़ी इस सीजन के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है। 

जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल में अपने आखिरी सीजन के लिए कमर कस रहे हैं। वह आईपीएल 2024 के अंत के बाद संन्यास ले सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल के बाद ही कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लेने पर फैसला कर सकते हैं। बता दें दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेला था। 

आईपीएल 2023 में रहे पूरी तरह फ्लॉप

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2023 सीजन में खराब प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था। वह आरसीबी के लिए 13 मैचों में 30 के उच्चतम स्कोर के साथ केवल 140 रन बनाने में सफल रहे थे। उन्होंने सिर्फ 11.67 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वहीं, आईपीएल 2023 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे।

साल 2008 में की थी आईपीएल करियर की शुरुआत 

दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स से की थी। वह उन सात खिलाड़ियों के शामिल हैं, जिन्होंने 2008 में बीसीसीआई द्वारा टूर्नामेंट शुरू करने के बाद से आईपीएल के हर सीजन में हिस्सा लिया है। इस लिस्ट में कार्तिक के साथ एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे शामिल हैं।खास बात ये है कि इन 16 सीजन के दौरान वह सिर्फ 2 बार ही प्लेइंग 11 से बाहर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

महीनेभर पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का बड़ा फैसला, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *