Hindalco Industries subsidiary Novelis files draft papers for US IPO
Novelis Inc: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) के हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) की अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस इंक (Novelis Inc) ने आईपीओ लाने के लिए आवेदन दिया है. कंपनी ने आईपीओ दस्तावेज अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को सौंप दिए हैं. आईपीओ लाने के बाद नोवेलिस उन चंद भारतीय कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी, जिनकी सब्सिडियरी विदेशी मार्केट्स पर लिस्टेड हैं.
नोवेलिस इंक ने जमा किए आईपीओ पेपर
अटलांटा स्थित नोवेलिस इंक ने मंगलवार को आईपीओ पेपर जमा करने की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि आईपीओ के लिए नोवेलिस के शेयरहोल्डर्स कॉमन शेयर जारी करेंगे. इनकी बिक्री से कंपनी को कुछ भी नहीं मिलेगा. कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया कि कितनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए मार्केट में उपलब्ध कराई जाएगी. एसईसी द्वारा पेपर्स का रिव्यु कर लेने के बाद मार्केट की स्थिति और अन्य चीजों पर गौर करने के बाद आईपीओ पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर उछले
नोवेलिस इंक ने इस फैसले की जानकारी भारतीय स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद दी थी. बुधवार सुबह बाजार खुलने के बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान के साथ खुले. कंपनी के शेयर ऊपर चढ़कर 523.15 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. मंगलवार शाम को कंपनी के शेयर 511 रुपये पर बंद हुए थे. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की कुल मार्केट वैल्यू 1.15 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा हो गई है.
6 अरब डॉलर में खरीदा था नोवेलिस इंक को
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने नोवेलिस इंक को साल 2007 में 6 अरब डॉलर में खरीदा था. यह किसी भारतीय कंपनी द्वारा किए गए बड़े विदेशी अधिग्रहणों में शामिल है. बाद में साल 2020 में नोवेलिस ने 2.8 अरब डॉलर में अमेरिकी कंपनी अलेरिस कॉर्प (Aleris Corp) का अधिग्रहण कर लिया था. नोवेलिस इंक की मार्केट वैल्यू लगभग 9.7 अरब डॉलर आंकी गई है.
ये भी पढ़ें