Business

अक्षय कुमार ने स्वच्छता अभियान का किया सपोर्ट, ‘बीच’ पर लगाई झाड़ू


Image Source : DESIGN
स्वच्छता अभियान से जुड़े अक्षय कुमार और रजनीकांत

गांधी जयंती से एक दिन पहले यानी कि 1 अक्टूबर को केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है। पीएम मोदी ने देसवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। इस अभियान में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया। वहीं इस अभियान में फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी सामने आए और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस लिस्ट में अक्षय कुमार से लेकर रजनीकांत तक के नाम शामिल है। आइए देखते है कि देश को स्वच्छ रखने के लिए इन सितारों ने क्या किया। 

अक्षय कुमार ने बीच पर लगाई झाड़ू

सबसे पहले बात करते हैं अक्षय कुमार की जिन्हें स्वच्छता अभियान के दौरान बीच पर झाड़ू लगाते हुए देखा गया। इस दौरान एक्टर को व्हाइट शर्ट पहने हाथ मे बड़ी झाड़ू लिए बीच पर सफाई करते देख सकते हैं। एक्टर ने इस दौरान की तस्वीर इंस्टा पर शेयर करते हुए लोगों से देश को स्वच्छ बनाने के लिए योगदान देने के लिए अपील भी की। उन्होंने लिखा- ‘स्वच्छता केवल फिजिकल स्पेसेस के बारे में नहीं है, यह मन की एक अवस्था है। देश से बाहर होना मुझे स्वच्छता अभियान को श्रद्धांजलि देने से नहीं रोक सकता। इसलिए मैं कहूंगा कि आप जहां भी हों,अपने स्थान और दिमाग को क्लटर फ्री रखने में अपना योगदान दें।’

रजनीकांत ने भी किया स्वच्छता अभियान को सपोर्ट

अक्षय कुमार के बाद साउथ एक्टर रजनीकांत भी इस अभियान का हिस्सा बने। रजनीकांत ने इस खास मौके पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वस्थ वातावरण की शुरुआत साफ वातावरण से होती है। आइए भारत को स्वच्छ रखें।’

 

कंगना रनौत ने फिल्म ‘तेजस’ की टीजर डेट का किया ऐलान, बदलेगा एक्ट्रेस के फिल्म का नाम?

खिलखिलाते हुए परिणीति चोपड़ा ने फ्लॉन्ट किए कलीरे, सामने आईं एक्ट्रेस की चूड़ा रस्म की अनदेखी तस्वीर

‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग हुई शुरू, फिल्म के सेट से वायरल हुआ रणवीर सिंह का लुक

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *