भैसों के साथ ऋषभ शेट्टी ने किया RCB टीम का प्रमोशन, वीडियो देख होने लगी ऐसी चर्चा – India TV Hindi
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2024 को लेकर टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। इस लीग की सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इंडियन प्रीमियर लीग में कई टीम है, जिसमें से एक टीम विराट रोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी है। विराट के टीम के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी लवर्स को इस टीम से कई सारी उम्मीदें है। लेकिन आईपीएल शुरु होने से पहले आरसीबी टीम के फैंस लिए एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप सब खुशी से झूम उठेंगे।
RCB के सपोर्ट में ऋषभ शेट्टी
दरअसल , कांतारा मूवी फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी लंबे समय से आरसीबी (RCB) को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। इस बार भी ऋषभ शेट्टी विराट कोहली की आईपीएल टीम के समर्थन में आगे आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने आरसीबी का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ ‘कांतारा’ अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।हालांकि इस वीडियो के जरिए ऋषभ शेट्टी ने टीम के नाम बदलने को लेकर भी हिंट दिया है, जो अब चर्चा का कारण बन गया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन भैंसों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम लिखा हुआ दिख रहा है। इसके बाद जिस भैंस पर बैंगलोर लिखा हुआ है उसे वीडियो से हटा दिया जाता है। इसके बाद ऋषभ शेट्टी वीडियो में ये बोलते हुए नजर आते है कि, समझ गए।’ अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से हर तरफ यही चर्चा हो रही है कि हो सकता है के आईपीएल के नए सीजन से पहले टीम के नाम में फेरबदल किया जा सकता है। हालांकि अब तक इसे लेकर आरसीबी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
ऋषभ शेट्टी के बारे में
बता दें कि साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस तगड़ी कमाई की थी। इसी के साथ ये ब्लॉकबस्टर भी साबित हुई थी। वहीं कांतारा की अपार सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतरा 2 का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखकर फिल्म के लिए प्रशंसकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
अजय देवगन की इस बड़ी फिल्म के सीक्वल का हुआ एलान, रिलीज डेट भी आई सामने
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्टर बरूण सोबती इस शो में आएंगे नजर, दिखेगा एक्टर का सबसे अलग किरदार