Business

Asian Games 2023 Men’s Cricket Team Has Arrived At The Athlete’s Village For Asian Games

Men’s Cricket Team Has Arrived At The Athlete’s Village: चीन में हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम वहां पहुंच गई है. टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 3 अक्तूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ करेगी. भारतीय टीम के एशियन विलेज पहुंचने की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है. एशियन गेम्स 2023 के लिए गई भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का जिम्मा रुतुराज गायकवाड़ को सौंपा गया है.

भारत ने अब तक एशियन गेम्स में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. महिला क्रिकेट के इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं पुरुष टीम से भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद सभी फैंस को है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की वजह से एशियन गेम्स में हिस्सा लेने गई भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें प्रभसिमरन सिंह और जीतेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुके हैं.

भारतीय टीम की बात की जाए तो इसमें रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, और तिलक वर्मा भी हैं, जिनका इस साल अब तक बल्ले से टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है.

भारत-पाकिस्तान हॉकी मैच देखने पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

एशियन गेम्स 2023 में 30 सितंबर को हॉकी के पूल-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारतीय हॉकी टीम का जबरदस्त एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 10-2 के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस दौरान स्टेडियम में हॉकी टीम को सपोर्ट करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी वहां पर मौजूद थे, जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी शामिल थे.

यहां पर देखिए एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup: सरहद पार से कुलदीप यादव की तारीफ में पढ़े गए कसीदे, पूर्व पाक कप्तान ने बताया वर्ल्ड कप का बेस्ट स्पिनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *