अनुपमा और सागर पारेख, ऑन स्क्रीन मां-बेटे की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
अनुपमा भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है। शो में रूपाली गांगुली एक साहसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो महिलाओं के लिए एक मिसाल बनती नजर आ रही है। शो की टीआरपी काफी अच्छी है और शो में आने वाले ट्विस्ट से दर्शक शो को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में अनुपमा का एक प्रोमो आया है, जिसमें आने वाले एपिसोड को लेकर बहुत कुछ दिखाया गया है। अनुपमा, समर को ढूंढ रही है और बार-बार पूछने पर परितोष उसे बताता है कि वह मर चुका है। यह सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है। समर उर्फ सागर पारेख ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है।
सागर पारेख ने रूपाली गांगुली के साथ शेयर की फोटो
‘अनुपमा’ फेम सागर पारेख ने रूपाली गांगुली के साथ एक फोटो शेयर की है, जो की अनुपमा के सेट की है। इस फोटो में कैप्शन दिया है, ‘अनुपमा जी हम आपसे बहुत प्यार करते हैं… क्या आप हमसे प्यार करते हैं?” इसके पहले भी ‘अनुपमा’ के सेट से सागर ने कई फोटोज और वीडियोज रूपाली गांगुली के साथ सोशल मीडिाय पर शेयर की थी।
ऑन स्क्रीन मां-बेटे की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
एक्टर ने जो फोटो शेयर की है वो गणपति के समय की है। इस फोटो में आप सागर को अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली को गोद में उठाते हुए देखा जा सकता है। जब से फैंस को ये खबर पता चली है कि समर का किरदार खत्म होने वाला है वह सभी आने वाले एपिसोड को देखने का इंतजार कर रहे हैं। शो में आ रहे नए ट्विस्ट लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं। कहानी में बहुत सारे मोड़ आने वाले हैं।
अनुपमा के बारे में
‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे के साथ मदालसा शर्मा चक्रवर्ती, सागर पारेख, निधि शाह, आशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बामने, अश्लेषा सावंत और अपरा मेहता लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
Jacqueline Fernandez ने जीन-क्लाउड के साथ शेयर की फोटो, अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म को लेकर दिया हिंट