Business

शाहरुख खान की इस ख्वाहिश पर कमल हासन ने किया रिएक्ट, बोले- ‘इसका अंत कहां है?’ – India TV Hindi


Image Source : INSTAGRAM
श्रुति हासन और कमल हासन।

कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने हाल ही में पहली बार ‘इनिमेल’ नामक एक म्यूजिक वीडियो के लिए कोलेबोरेट किया है। पिता-बेटी की जोड़ी ने ‘लिगेसी ऑफ लव’ नाम से एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें प्यार और रिश्तों से लेकर हर चीज पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों खुलकर काफी गहरी बातें की हैं। इतना ही नहीं कमल हसन ने भौतिकवादी इच्छाओं पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान दिग्गज एक्टर ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का भी नाम लिया और उन्होंने उनकी विशलिस्ट पर बात की। 

विश लिस्ट के बारे में कमल ने बेटी से की बात

चैट के दौरान जब श्रुति ने कमल से एक अधूरी इच्छा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ऐसी बहुत सारी इच्छाएं हैं, बहुत सारी। मेरा इरादा उन सभी की सूची बनाने का हरगिज नहीं है। अगर आप उनरी सूची बनाते हैं तो बस यही ख्याल आता है कि ये चाहिए वो चाहिए। यही वजह है कि मैं खुद को याद दिलाता हूं कि एल्डम्स रोड (जहां उनका पुराना पारिवारिक घर स्थित है) पर  मेरे पिता ने मुझे एक छोटा कमरा दिया था, जिसमें शायद दो पियानो रखे जा सकते थे। यह सबसे ऊपरी मंजिल पर था… तो गर्मी बहुत होती थी। शौचालय तीन मंजिल नीचे था। मेरे पिता का रवैया था कि तुम बहुत कुछ जानते हो इसलिए यहीं रहो। जब तुम्हें लगे कि तुम इस तरह आगे नहीं बढ़ सकते तो मुझे बताओ और मैं तुम्हारे लिए एक गाय खरीदूंगा जिसे तुम पाल सकते हो।’

शाहरुख खान का दिया उदाहरण

उन्होंने आगे कहा, ‘तो मैं लेट जाता था और सोचता था, मुझे बस 10,000 रुपये प्रति माह चाहिए। मैं उन चीजों की एक सूची बनाऊंगा जो मैं उस पैसे से करना चाहता हूं। उस सूची पर लीखी चीजें भी अब मुझे याद नहीं हैं, लेकिन उन चाहतों ने मुझे सोने में मदद की। मैं एक स्कूटर खरीदना चाहता था, फिर मैं एक कार खरीदना चाहता था, अब जब मेरे पास ये सभी चीजें खरीदने के लिए धन है तो मुझे आश्चर्य है कि मुझे एक विमान क्या चाहिए? मैंने हाल ही में शाहरुख (खान) का एक साक्षात्कार देखा। उन्होंने कहा कि वह एक विमान खरीदना चाहते हैं। मुझे उन्हें देखकर खुशी हुई क्योंकि व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मेरे पास कोई सूची नहीं होनी चाहिए। मैं संन्यासी वहीं बन रहा, लेकिन सोचने की बात है कि इसका अंत कहां है? ठीक है, अगर मुझे एक विमान चाहिए तो मैं इसका कितना उपयोग करूंगा? अगर मैं कोडईकनाल में ऐसा बड़ा घर खरीदूंगा तो मैं वहां अधिकतम कितना समय बिताऊंगा? महीना। फिर मैं यहां वापस भाग आऊंगा। फिर मुझे वहां एक बंगला क्यों खरीदना चाहिए?’

इन फिल्मों में नजर आएंगे कमल हासन और श्रुति हासन 

बता दें, कमल हासन जल्द ही शंकर की ‘इंडियन 2’ और मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ में दिखाई देंगे। उन्होंने नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 एडी’ में एक कैमियो भी किया है, जो 27 जून को रिलीज होगी। इस बीच श्रुति हासन प्रशांत नील की ‘सालार भाग 2’ में  प्रभास के साथ नजर आएंगी। ‘डकैत’ में भी श्रुति हासन नजर आएंगी।

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *