Asian Games 2023: मलेशिया को हराकर सेमीफाइल में पहुंची बांग्लादेश, अब भारत से होगी भिड़ंत
<p style="text-align: justify;"><strong>BAN vs MAL:</strong> एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट इवेंट के चौथे क्वार्टर-फाइनल में बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज की. बांग्ला टीम ने मलेशिया को 2 रन से हराया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. बता दें कि सेमीफाइनल में बांग्लादेश की भिड़ंत अब भारत से होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">चीन के हांगझू में खेले गए बांग्लादेश बनाम मलेशिया मैच में बांग्ला कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. हसन का यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ और बांग्लादेश की टीम ने तीन रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. यहां से कप्तान सैफ हसन (50) ने अफीफ होसैन (23), शहादत होसैन (21) और जाकिर अली (14) के साथ मिलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बांग्ला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए.</p>
<p style="text-align: justify;">117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की शुरुआत भी खराब रही. टीम ने 38 रन तक आते-आते चार विकेट खो दिए. यहां से विरनदीप सिंह के 52 रन की ताबड़तोड़ पारी और विजय उनी (14) व अईनूल हाफीज (14) की सूझबूझ भरी पारियों ने मलेशिया को जीत के रास्ते पर ला दिया. हालांकि जब आखिरी तीन गेंद पर 5 रन की दरकार थी, तभी वीरनदीप आउट हुए और फिर मलेशिया के हाथ से मैच भी निकल गया. मलेशिया की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 114 रन ही बना सकी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेमीफाइनल में भारत से टक्कर</strong><br />बांग्लादेश की टीम अब एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से भिड़ेगी. यह मुकाबला 6 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे शुरू होगा. बता दें कि भारत ने क्वार्टर-फाइनल में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. यानी अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मुकाबले जीत लेते हैं तो वर्ल्ड कप की ही तरह एशियन गेम्स में भी भारत-पाकिस्तान का घमासान देखने को मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs PAK: भारत-पाक के बीच गांधी-जिन्ना ट्रॉफी की पेशकश, PCB ने भेजा है BCCI को प्रस्ताव" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/gandhi-jinnah-trophy-pcb-proposes-india-vs-pakistan-annual-bilateral-series-to-bcci-2506599" target="_self">IND vs PAK: भारत-पाक के बीच गांधी-जिन्ना ट्रॉफी की पेशकश, PCB ने भेजा है BCCI को प्रस्ताव</a></strong></p>