टीम इंडिया ने जीत के साथ की दौरे की शुरुआत, पहले T20I में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया – India TV Hindi
IND W vs BAN W: भारतीय महिला टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारकर सीरीज की शुरुआत की। बता दें वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। ऐसे में ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 145 रन
इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बोर्ड पर सात विकेट के नुकसान पर 145 रन लगाए। टीम इंडिया की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया के मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाए। यास्तिका भाटिया ने 29 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाए। ऋचा घोष ने भी 17 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली।
रेणुका सिंह-पूजा वस्त्राकर ने की घातक गेंदबाजी
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की जोड़ी ने मिलकर बांग्लादेश के पांच विकेट झटके लिये जिससे टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 44 रन से शिकस्त दी। रेणुका की अगुआई में गेंदबाजों ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 101 रन ही बनाने दिए। कप्तान निगार सुल्ताना ने 48 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला। भारत के लिए रेणुका ने 18 रन देकर तीन विकेट और पूजा वस्त्राकर ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
भारतीय महिला टीम बनाम बांग्लादेश महिला टीम टी20 सीरीज का शेड्यूल
28 अप्रैल, रविवार – पहला टी20 – 44 रन से जीता भारत
30 अप्रैल, मंगलवार – दूसरा टी20 (डे-नाइट मैच)
02 मई, गुरुवार – तीसरा टी20
06 मई, सोमवार – चौथा टी20
09 मई, गुरुवार – पांचवां टी20 (डे-नाइट मैच)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट पर दिया मुंह तोड़ जवाब, वर्ल्ड कप से पहले बड़ा बयान
IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, 10 खिलाड़ियों ने बनाया ये खास रिकॉर्ड