सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए बहन ने शुरू किया कैंपेन, सोशल मीडिया पर छलका दर्द – India TV Hindi
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत के बाद कई बार इंसाफ के लिए नए-नए तरीके आजमाए हैं। अब हाल ही में एक्टर की बहन ने न्याय मांगने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई हैं। 14 जून, 2020 को सुशांत ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। वे अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। जबकि कुछ लोगों को आज भी लगता है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हुई थी। वहीं उनकी बहन को हमेशा की तरह एक बार फिर से CBI अधिकारियों से अभिनेता की मौत की सच्चाई बताने की मांग की है।
न्याय दिलाने के लिए शुरू किया कैंपेन
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘Nyay4SSRJanAndolan’ की घोषणा की है। इस अभियान का हिस्सा बनाने के लिए श्वेता ने सभी से अपनी कलाई या माथे पर एक लाल कपड़ा बांधने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने और एजेंसियों से दिवंगत अभिनेता को न्याय देने की मांग की है। साथ ही एसएसआर की बहन ने सीबीआई से जांच तेज से करने और सच्चाई उजागर करने की मांग भी की है।
सुशांत सिंह की बहन ने मांगा इंसाफ
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लगभग 45 दिनों में मेरे भाई सुशांत के निधन को 4 साल पूरे होने वाले हैं। मैं इस मामले में सीबीआई से जांच में तेजी लाने और सच्चाई का खुलासा करने की अपील करती हूं, आइए हम एकता के साथ खड़े हों और अपनी कलाई या माथे पर एक लाल कपड़ा बांधें और #Nyay4SSRJanAndolan का टैग लगाकर कैंपेन का हिस्सा बने।’
सुशांत सिंह के बारे में
बता दें कि सुशांत सिंह ने एकता कपूर के टीवी शो ‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने प्रीत सिंह जुनेजा की भूमिका निभाई थी। बाद में ‘पवित्रा रिश्ता’ में सुशांत सिंह और अंकिता लोखंडे की जबरदस्त ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी। सुशांत ने 2010 में ‘झलक दिखला जा 4’ में भी हिस्सा लिया। वे डांस रियलिटी शो के पहले रनर-अप थे।