PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने IPL में रच दिया इतिहास, धोनी के बाद ये कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी – India TV Hindi
Rohit Sharma PBKS vs MI: आईपीएल 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने हैं। ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत होते ही मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया हो जो इससे पहले सिर्फ एमएस धोनी ही कर सके थे।
रोहित शर्मा ने IPL में रचा इतिहास
रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 बार आईपीएल का खिताब जीता है। वह साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का 250वां मैच। आईपीएल में रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ एमएस धोनी की इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं। धोनी आईपीएल में अभी तक 256 मैच खेल चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी – 256 मैच
रोहित शर्मा – 250 मैच
दिनेश कार्तिक – 249 मैच
विराट कोहली – 244 मैच
रवींद्र जडेजा – 232 मैच
रोहित शर्मा का आईपीएल करियर
रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 30.10 की औसत से 6472 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 131.22 की स्ट्राइक रेट से 42 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में 6 मैचों में 52.20 की औसत से 261 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक शामिल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रिली रोसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें
India TV Poll: क्या रोहित शर्मा को 2027 का क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलना चाहिए? जानें फैंस की राय
Olympic 2024 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी