PSL खिताब जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड का सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा कनेक्शन, ये रहा पूरा समीकरण – India TV Hindi
पाकिस्तानी सुपर लीग 2024 का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 2 विकेट से जीत लिया है। इस्लामाबाद के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस्लामाबाद की टीम ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है। मौजूदा सीजन में इस्लामाबाद के लिए शादाब खान ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला।
क्वालीफायर और एलिमिनेटर खेलकर विजेता बनी इस्लामाबाद यूनाइटेड
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के प्वाइंट्स टेबल में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। टीम ने लीग स्टेज में 10 में से 5 मुकाबले जीते थे। इस्लामाबाद की टीम ने पहला एलिमिनेटर मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम के खिलाफ खेला था। तब टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 39 रनों से हराया और दूसरे एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दूसरे एलिमिनेटर में इस्लामाबाद का सामना बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी से हुआ। इस मैच में इस्लामाबाद की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्की कर ली। इसके बाद फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को हराकर खिताब जीत लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में किया ऐसा
इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरह ही IPL में सनराइजर्स हैदराबाद इकलौती ऐसी टीम है, जिसमें क्वालीफायर और एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में जगह बनाई और खिताब जीत लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऐसा आईपीएल 2016 में किया था।
IPL 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी। टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीते थे। इसके बाद एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 22 रनों से हरा दिया। फिर दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबला 8 रनों से जीतकर खिताब जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
इमाद वसीम ने ड्रेसिंग रूम में की ऐसी शर्मनाक हरकत, जिसकी किसी को भी नहीं थी उम्मीद; देखें Video