Asian Games 2023 Day 5 India Won 5 Medals In Shooting Silver In Badminton This All Details Of India 6th Day
Asian Games 2023 Day 6 All Update: एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए छठा दिन काफी शानदार रहा. भारत ने 29 सितंबर को शूटिंग में 5 पदक अपने नाम किए. इसके अलावा टेनिस में एक रजत, शॉटपुट के महिला इवेंट में किरण बालियान ने कांस्य पदक जीता. वहीं स्क्वैश के महिला टीम इवेंट में भारत को कांस्य के साथ संतोष करना पड़ा. 19वें एशियाई खेलों में भारत के पदकों की कुल संख्या अब 33 पहुंच गई है, जिसमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं और पदक तालिका में चौथे स्थान पर भारत पहुंच गया है.
शूटिंग के इवेंट्स में भारत का आज फिर से कमाल देखने को मिला. इसमें पहले 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत की ईशा सिंह, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने मिलकर 1731-50x का स्कोर करने के साथ सिल्वर मेडल जीता. वहीं इसके बाद शूटिंग में दूसरा पदक गोल्ड के रूप में आया जो 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन पुरुष टीम स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने जीता.
भारत को शूटिंग में दिन का तीसरा और चौथा पदक महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मिला. इस इवेंट में पलक ने जहां 242.1 का स्कोर करने के साथ गोल्ड मेडल जीता. वहीं ईशा सिंह ने 239.1 का स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद शूटिंग में दिन का पांचवां पदक 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 460.6 अंक हासिल करते हुए सिल्वर मेडल के रूप में जीता.
टेनिस के पुरुष युगल इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत की साकेत माइनेनी और राजकुमार रामनाथन की जोड़ी को चीनी ताइपे की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा.
स्क्वैश के महिला टीम इवेंट में भारत की टीम को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा.
शॉटपुट में भारत की किरण बालियान ने 17.36 मीटर का थ्रो करते दिन ब्रॉन्ज मेडल जीता. 19वें एशियाई खेलों में भारत का ट्रैक एंड फील्ड में यह पहला पदक है.
इन इवेंट्स में पदक हुए पक्के
19वें एशियाई खेलों में भारत ने कुछ अन्य इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक पक्के कर लिए हैं. इसमें स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने जहां महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पदक पक्का किया. वहीं पुरुष स्क्वैश टीम ने गोल्ड मेडल मैच में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इसके अलावा भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के साथ पदक पक्का कर लिया है.
इन खेलों में भारत के हाथ लगी निराशा
भारत को 19वें एशियाई खेलों के छठे दिन कुछ इवेंट्स में निराशा का भी सामना करना पड़ा. इसमें भारत की महिला बैडमिंटन टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की टीम से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस टीम का हिस्सा पीवी सिंधु भी अपना मुकाबला हार गईं थीं. वहीं पुरुष रेस वॉक में भारत के विकास सिंह पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक जीतने से चूक गए.
टेबल टेनिस में पुरुष युगल इवेंट में शरथ कमल और जी. साथियान की जोड़ी को चीन की जोड़ी से प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. बॉक्सिंग में लक्ष्य चार को प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हार मिली. टेबल टेनिस के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल को पुरुषों के व्यक्तिगत इवेंट में राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे के खिलाड़ी से हार मिली और वह बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें…
Kane Williamson: वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन पहले मैच से बाहर