TCS Said Employees To Work From Office 5 Days A Week From First October According To A Media Report
TCS Work From Home Ends! आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में हाइब्रिड वर्क को आने वाली 1 अक्टूबर 2023 से खत्म किया जा सकता है. कंपनी ने एक इंटरनल ई-मेल के जरिए अपनी वर्कफोर्स को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस अटैंड करने के लिए कहा है. ये इस बात का संकेत है कि आईटी सेक्टर अपनी वर्क-फ्रॉम-होम पॉलिसीज में बदलाव करने जा रहा है.
किसके मुताबिक आई खबर
अंग्रेजी वित्तीय पोर्टल मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस के अलग-अलग डिपार्टमेंट के मैनेजर्स ई-मेल में अपने एंप्लाइज को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस से काम करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीसीएस हाइब्रिड पॉलिसी और फ्लेक्सिबिलिटी को भी अपनाए रखेगी जिससे जब जरूरत पड़े कुछ अपवाद किए जा सकें.
इंटरनल मेल में दिए गए निर्देश
CNBC-TV18 ने टीसीएस की एक इंटरनल मेल को देखा है जिसमें लिखा है कि “जैसा कि विभिन्न टाउनहॉल में सीईओ और चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (सीएचआरओ) ने सूचित किया है, सभी सहयोगियों के लिए 1 अक्टूबर 2023 से सभी वर्किंग डेज पर (यदि कोई छुट्टियां नहीं हैं तो हर हफ्ते 5 दिन) पर ऑफिस में मौजूद रहना अनिवार्य है.”
यह टीसीएस के पिछले रुख से एक बड़ा बदलाव है, जिसमें कहा गया था कि सितंबर 2022 से कर्मचारियों को रोस्टर का पालन करने और हफ्ते में तीन दिन ऑफिस में रहने की जरूरत है. इसने कर्मचारियों को इस रोस्टर का पालन नहीं करने पर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी थी.
TCS ने क्या दिया जवाब
सूत्रों के मुताबिक, ईमेल सभी टीमों को नहीं भेजा गया है और इसे अलग-अलग तरीके से भेजा जा रहा है. टीसीएस ने मनीकंट्रोल के सवालों पर यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि कंपनी ‘इस समय साइलेंट पीरीयड’ में है.
TCS के एंप्लाइज के बारे में जानें
30 जून 2023 को खत्म तिमाही में टीसीएस के पास 615,318 एंप्लाइज हैं. कंपनी की वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक आज टीसीएस के पास जो वर्कफोर्स है वो मार्च 2020 के बाद हायर की गई है.
ये भी पढ़ें