Business

ODI World Cup 2023 No Beef For Pakistan Cricket Team Food Menu In India

ODI World Cup 2023, Pakistan Team Food Menu: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा. क्रिकेट के इस सबसे बड़ी इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान टीम भी शामिल है. भारत का वीजा मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम सीधे हैदराबाद पहुंची. वहीं टीम का खाने का मेन्यू भी सामने आया जिसमें बीफ शामिल नहीं था.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जो खाना दिया जाएगा उसका मेन्यू पीटीआई की खबर के अनुसार चिकन, मटन और फिश शामिल है. इसके अलावा टीम के डाइट चार्ट में ग्रिल्ड लैम्ब चॉप्स, मटन करी और बटर चिकन के अलावा ग्रिल्ड फिश शामिल है. वहीं कार्बोहाइड्रेट्स के लिए पाक टीम ने उबले हुए बासमती चावल, स्पागेटी बोलेंजेसे सॉस और वेजिटेरियन पुलाव को शामिल किया है. पाक टीम को हैदराबाद की फेमस बिरयानी भी ऑप्शन में मिलेगी.

वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले पाकिस्तान की टीम को 2 अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 सितंबर को जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अक्तूबर को होगा. वहीं पाक टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 6 अक्तूबर को नीदरलैंड टीम के खिलाफ इसी मैदान पर करेगी.

किसी भी टीम के मेन्यू में बीफ को नहीं किया शामिल

भारत में वर्ल्ड कप खेलने आई सभी टीमों के खाने के मेन्यू में बीफ को शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में खिलाड़ियों को प्रोटीन की मात्रा लेने के लिए चिकन और मटन के अलावा अन्य खाने की चीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. बीफ को नहीं शामिल किए जाने की सबसे बड़ी वजह इसे भारत के कई राज्यों में बीफ को बैन किया जाना है.

यहां पर देखिए पाकिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रउफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम को लेकर वकार यूनुस ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- भारत के मुकाबले काफी कमजोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *