Asian Games 2023 Kiran Baliyan Wins Bronze Medal In Women’s Shot Put Event
Asian Games 2023: चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में महिलाओं के शॉटपुट इवेंट में भारत की किरण बालियान कांस्य पदक जीतने में कामयाब हुई हैं. यह इस एशियाई खेलों में भारत का 33वां पदक है. किरण ने अपने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर का थ्रो करते हुए इस पदक को जीता. इस इवेंट में चीन के खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
खबर में अपडेट जारी है…
यह भी पढ़ें…