Asian Games 2023 Cricket Semifinal IND Vs BAN Tilak Varma Half Century Celebration
Tilak Varma: एशियन गेम्स 2023 के पुरुष क्रिकेट इवेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया. पहले भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 100 का आंकड़ा नहीं छूने दिया और बाद में तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने बांग्ला गेंदबाजों की जमकर खबर ली. तिलक वर्मा ने तो इस दौरान छक्कों की बारिश ही कर डाली. उन्होंने अपने तूफानी अर्धशतक का जश्न भी खास अंदाज में मनाया.
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 96 रन बना सकी. इसके उलट जब भारतीय पारी शुरू हुई तो मैदान में गेंद केवल हवा में नजर आई. भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट तो शून्य पर ही गंवा दिया लेकिन फिर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा कुछ ऐसे बरसे कि पूरी बांग्लादेश की टीम इनके तूफान में बह गई. ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 40 रन बनाए. वहीं, तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 55 रन जड़े डाले. दोनों ने नाबाद रहते हुए 9.2 ओवर में ही भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है.
तिलक वर्मा ने खास अंदाज में मनाया अर्धशतक का जश्न
तिलक वर्मा ने अपनी इस पारी से एक खास मुकाम हासिल किया. वह टी20 इंटरनेशनल नॉक आउट मुकाबलों में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए. जैसे ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया तो उन्होंने इसका जश्न खास तरीके से मनाया. उन्होंने अर्धशतक पूरा होते ही अपनी शर्ट उठाकर अपने माता-पिता का टैटू दिखाया. अर्धशतक का जश्न मनाने का यह तरीका क्रिकेट फैंस को बड़ा रास आया. सोशल मीडिया पर अब तिलक वर्मा की जमकर तारीफ हो रही है.
Tilak Varma said “The celebration for my mom, I was a bit down in the last few games, I included my best friend ‘Samaira’ in that as well”. pic.twitter.com/1FTovY6FQ6
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2023
Tilak Varma showing his parents tattoo after scoring a fifty.
What a moment for his father and mother, their son making his name in the multi-sports event! pic.twitter.com/SmYR0FhAy1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2023
Both Ruturaj Gaikwad and Tilak Varma Were Trolled By ICT Fans For Not Playing Well Against Nepal .
Both Ruturaj and Tilak in Semi Finals of Asian Games T20I 2023 💙🇮🇳 : pic.twitter.com/gI15etO0qV
— Junaid Khan (@JunaidKhanation) October 6, 2023
Tilak Varma is the youngest Indian to score a fifty in the T20I knockouts. My boy is destined for greatness. pic.twitter.com/4fTlfzwwfu
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 6, 2023
यह भी पढ़ें…