Business

Dividend Stocks: डिविडेंड से कमाई कराने वाले हैं ये शेयर, बायबैक से भी बनने जा रहे हैं मौके

<p>शेयर बाजार में 26 फरवरी से शुरू हो रहा सप्ताह निवेशकों के लिए कमाई के कई मौके लेकर आ रहा है. नए सप्ताह के दौरान एक के बाद एक कर कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. उसके अलावा बायबैक और बोनस से भी निवेशक पैसे बना सकते हैं.</p>
<h3>26 फरवरी (सोमवार)</h3>
<p>सप्ताह के पहले दिन फाइनोटेक्स केमिकल का शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहा है. इसके निवेशकों को 1.2 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलने वाला है. इसी तरह गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स लिमिटेड, नैटको फार्मा, सुप्रजित इंजीनियरिंग और वाइब्रेंट ग्लोबल कैपिटल के शेयर भी सोमवार को एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं. इनके शेयरहोल्डर्स को क्रमश: 0.75 रुपये, 0.75 रुपये, 1.1 रुपये और 1.25 रुपये का अंतरिम लाभांश मिलेगा.</p>
<h3>27 फरवरी (मंगलवार)</h3>
<p>सप्ताह के दूसरे दिन 27 फरवरी को एनएमडीसी लिमिटेड के एक्स-डिविडेंड होने की बारी है. इस पीएसयू कंपनी के बोर्ड ने 5.75 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश के प्रस्ताव को मंजूर किया है.</p>
<h3>28 फरवरी (बुधवार)</h3>
<p>साउथ वेस्ट पिनेकल एक्सप्लोरेशन ने 0.25 रुपये के अंतरिम लाभांश की जानकारी दी है. यह शेयर 28 फरवरी को एक्स-डिविडेंड होने वाला है.</p>
<h3>29 फरवरी (गुरुवार)</h3>
<p>सप्ताह के चौथे दिन बिरला प्रीसिजन टेक्नोलॉजीज, बोधि ट्री मल्टीमीडिया और जुपिटर वैगन्स के शेयर एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. इनके शेयरहोल्डर्स को क्रमश: 0.05 रुपये, 0.50 रुपये और 0.30 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश मिलने जा रहा है.</p>
<h3>इन शेयरहोल्डर्स को फ्री में मिलेंगे शेयर</h3>
<p>नए सप्ताह में डीआरसी सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड और फिएम इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर मिलने वाले हैं. डीआरसी सिस्टम्स के शेयरहोल्डर्स को हर 2 पुराने शेयर पर एक नया शेयर मिलेगा, जबकि फिएम के शेयरहोल्डर्स को हर शेयर के बदले नया शेयर मिलने वाला है.</p>
<h3>29 फरवरी को बजाज ऑटो का बायबैक</h3>
<p>सप्ताह के दौरान आने वाले अन्य इवेंट की बात करें तो बजाज ऑटो ने 29 फरवरी को शेयरों की पुनर्खरीद करने का ऐलान किया है. 26 फरवरी को न्यू लाइट अपैरल्स की ईजीएम है. साउथ इंडियन बैंक 27 फरवरी को राइट इश्यू करने वाला है. वहीं 1 मार्च को नाकोडा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, विदिल रेस्टोरेंट्स और विकसित इंजीनियरिंग की ईजीएम होने वाली है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="4 महीने में मल्टीबैगर बना एलआईसी का शेयर, इस तरह से आई तूफानी तेजी" href="https://www.abplive.com/business/lic-share-becomes-multibagger-in-4-months-gives-this-much-return-to-investors-2622433" target="_blank" rel="noopener">4 महीने में मल्टीबैगर बना एलआईसी का शेयर, इस तरह से आई तूफानी तेजी</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *