Business

Who Is High-profile Mo Bobat Joins RCB As Director Of Cricket Know Details

Who Is RCB New Director Mo Bobat: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नया क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट को नियुक्त किया है. आरसीबी के लिए आईपीएल का 16वां सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. इसके बाद माइक हेसन को फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट डायरेक्टर के पद से हटा दिया था.

आरसीबी ने साल 2024 के आईपीएल सीजन को ध्यान में रखते हुए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने इसी कड़ी में नए क्रिकेट डायरेक्टर के रूप में मो बोबाट को नियुक्त किया है. मो बोबाट की बात की जाए तो वह पिछले 12 सालों से इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस दौरान ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करने में अहम भूमिका अदा की जो इंग्लैंड की पुरुष टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

इंग्लैंड टीम इसी कारण साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप को जीतने में सफल रही थी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में मो बोबाट को प्लेयर आइडेंटिफिकेशन के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया था. मो बोबाट का इंग्लैंड के साथ फरवरी 2024 में कार्यकाल खत्म हो रहा है और इसके बाद वह आरसीबी टीम के लिए अपनी नई जिम्मेदारी की शुरुआत करेंगे.

एंडी फ्लावर और मो बोबाट की जोड़ी फिर आई साथ

आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के मुख्य कोच रहे एंडी फ्लावर अब अगले सीजन से आरसीबी के साथ मुख्य कोच की भूमिका में दिखाई देंगे. एंडी फ्लावर जब इंग्लैंड टीम के कोच थे तो उस समय वह मो बोबाट के साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में यह जोड़ी फिर से एक साथ आई है, जिससे फ्रेंचाइजी को भी काफी उम्मीद है. बता दें कि आरसीबी अब तक हुए आईपीएल के 16 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: भारत में अपने पहले मैच में बाबर आज़म ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली कप्तानी पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *