Indigo Hikes Salary Of Cabin Crew And Pilots From 1 October 2023
Indigo Hikes Salary: त्योहारी सीजन में देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपने पायलट्स और केबिन क्रू को वेतन बढ़ोतरी की सौगात दी है. वेतन में बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2023 से लागू मानी जाएगी. एम्पलॉयज की सैलेरी में औसतन 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है हालांकि हर एम्पलॉयज के लिए बढ़ोतरी अलग अलग है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो ने क्रेबिन क्रू के वेतन में औसतन 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. वहीं कंपनी ने 70 घंटों के लिए फिक्स्ड पे का प्रावधान रखा है जिसके मुताबिक पायलट्स को 70 घंटों के लिए मिनिमम सैलेरी मिलेगी. 70 घंटों के बाद पायलट्स को ओवरटाइम मिलेगा. इंडिगो की प्रतिद्वंदी एयरलाइंस अकासा और एयर इंडिया अपने पायलट्स को 40 घंटे के लिए फिक्स्ड पे का भुगतान करते हैं.
इंडिगो ने सैलेरी में बढ़ोतरी तब की है जब सभी एयरलाइंस में बड़े पैमाने पर एट्रीशन रेट देखा जा रहा है. एयरलाइंस के लिए अपने सीनियर कैप्टन औयर ट्रेनर को साथ जोड़े रखना बड़ी चुनौती बन चुका है. हाल के दिनों में अलग अलग एयरलाइंस ने बड़ी संख्या में नए विमानों के लिए आर्डर प्लेस किया है तो अलग अलग एयरलाइंस से पायलट्स छोड़कर दूसरे एयरलाइंस में जा रहे हैं.
हाल ही में अकासा ने 43 पायलट्स के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है क्योंकि इन पायलट्स ने छह महीने के नोटिस पीरियड को पूरा नहीं किया है. एयरलाइंस को एक महीने में दो बार मजबूरन वेतन बढ़ाना पड़ा है. एयर इंडिया ने अप्रैल में 20 फीसदी वेतन में बढ़ोतरी की थी.