World Cup 2023: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया 346 रनों का लक्ष्य, रिजवान के शतक के बाद शकील ने खेली तूफानी पारी
<p style="text-align: justify;"><strong>ICC Cricket World Cup Warm-up Matches 2023:</strong> 2023 <a title="वनडे वर्ल्ड कप" href="https://www.abplive.com/topic/icc-world-cup-2023" data-type="interlinkingkeywords">वनडे वर्ल्ड कप</a> के वॉर्मअप मुकाबले शुरू हो चुके हैं. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रन बना डाले. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़ा. वहीं कप्तान बाबर आजम ने 80 और सऊद शकील ने 75 रनों की पारियां खेली. </p>
<p style="text-align: justify;">टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. तीसरे ही ओवर में पहला विकेट गिर गया था. इमाम उल हक 10 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. इमाम को मैट हेनरी ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक भी 25 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने पवेलियन भेजा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाबर और रिजवान ने कराई वापसी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">46 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े. हालांकि, बाबर 84 गेंदों में 80 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. </p>
<p style="text-align: justify;">बाबर के आउट होने के बाद भी रिजवान ने एक तरफ से रन बनाना जारी रखा. उन्होंने शानदार शतक जड़ा और फिर रिटायर्ड हर्ट हो गए. रिजवान ने 94 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सऊद शकील ने खेली धमाकेदार पारी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बाबर-रिजवान के अलावा सऊद शकील ने भी धमाकेदार पारी खेली. लेफ्ट हैंड के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 53 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. अंत में आगा सलमान 23 गेंदों में 33 और इफ्तिखार अहमद तीन गेंदों में सात रनों पर नाबाद लौटे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/who-is-high-profile-mo-bobat-joins-rcb-as-director-of-cricket-know-details-2504461"><strong>RCB New Director: जानिए कौन हैं मो बोबाट, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया क्रिकेट डायरेक्टर?</strong></a></p>