मुंबई डायरीज 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, कोंकणा सेन और मोहित रैना फिर से छाने के लिए तैयार
Mumbai Diaries के दूसरे सीजन को लेकर लोगों के बीच काफी बज देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीरीज का पहला सीजन लोगों को बहुत पसंद आया था। अब वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज 2’ के इस सीजन को देखने को लिए ओटीटी व्यूअर काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने वेब सीरीज की स्टार कास्ट के लुक के बाद अब ‘मुंबई डायरीज 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं। सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ मुंबई 26/11 की कहानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों पर बेस्ड है।
ये भी पढ़ें-
TRP के मामले फिर फूटी ‘अनुपमा’ की किस्मत, जानिए किस शो को मिला दर्शकों का कितना प्यार
KBC 15 में अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के लिए पूछा ये कठिन सवाल, जवाब आपकी सोच से भी है बहुत दूर