भाई जान से लेकर पटौदी फैमिली ने कुछ इस तरह मनाई ईद, देखें बॉलीवुड सेलिब्रेशन की झलक – India TV Hindi
देश भर में ईद का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी ईद सेलिब्रेशन की धूम हैं। सितारे बनठन कर धूमधाम से ये त्योहार मना रहे हैं। भाई जान से लेकरन आमिर खान और पटौदी फैमिली ने इसे हर साल की तरह ही ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इसकी झलक भी सितारों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिखाई है। सभी सितारे ट्रेडिशनल कपड़ों में सजे दिख रहे हैं। इनकी झलक हम आपके लिए लेकर आए हैं।
सलमान खान
सलमान खान ने हर साल की तरह ही इस साल भी अपने फैंस के साथ ईद सेलिब्रेट की। एक्टर के फैंस का जमावड़ा भी उनके घर के बाहर देखने को मिला। एक्टर ने अपने फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं कराया वो अपनी बालकनी में खड़े फैंस को वेव करते नजर आए। इस दौराना सलमान खान ने ब्लैक पठानी सूट कैरी किया। उनके साथ पापा सलीम खान भी दिखे। इसके अलावा एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ का ऐलान भी किया है।
आमिर खान
आमिर खान ने भी अपनी मां और बच्चों के साथ ईद सेलिब्रेट की। इस मौके पर आमिर खान ने फैंस और पैपराजी को मिठाई भी खिलाई। वो अपने दोनों बेटे जुनैद और आजाद के साथ पोज देते नजर आए। इस दौरान तीनों ने ही व्हाइट कपड़े कैरी किए थे। आमिर खान और उनके बेटे जुनैद ने उनसे मिलने आए लोगों से बातचीत भी की।
करीना कपूर
अब आते है पटौदी फैमिली की बहू करीना कपूर खान पर। एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की झलक तो नहीं दिखाई है, लेकिन उन्होंने एक स्पेशल स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें एक कटोरी में सेवइयां दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा कि ये सेवइयां उनके लिए हैं। फिलहाल फैंस को अभी भी एक्ट्रेस के घर हुए सेलिब्रेशन की झलक देखने का इंतजार है। हर साल एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ मिलकर ईद सेलिब्रेट करता है।
करीना कपूर के ईद सेलिब्रेशन की झलक।
सोहा अली खान
सोहा अली खान ने ईद सेलिब्रेशन की झलक जरूर साझा की है। वो इस तस्वीर में अपनी बेटी इनाया से साथ मैचिंग कपड़े पहने नजर आ रही हैं। दोनों ने ही मरून सूट कैरी किए हैं। सोहा बेटी के साथ मस्ती करती भी दिख रही हैं। सोहा गुलाब की पंखुड़ियों के बीच पोज देती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड भी एक्ट्रेस की तरह ही खूबसूरत लग रहा है।