IPL 2024 की शुरुआत से कुछ घंटे पहले CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द टीम के साथ जुड़ेगा ये खिलाड़ी – India TV Hindi
Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज इस लीग में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में ये खिलाड़ी जल्द टीम के साथ जुड़ सकता है।
CSK की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मतीशा पथिराना ‘ग्रेड एक हैमस्ट्रिंग’ खिंचाव से जूझ रहे थे। श्रीलंका के इस गेंदबाज को छह मार्च को सिलहट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे T20I के दौरान यह चोट लगी थी। लेकिन उन्हें अब फिट घोषित कर दिया गया है। बता दें मतीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में उनका फिट होने टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है।
पथिराना के मैनेजर ने दिया बड़ा अपडेट
मतीशा पथिराना की फिटनेस पर उनके मैनेजर अमिला कलुगालेगे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर अपडेट दिया है। अमिला कलुगालेगे ने ट्वीट करके लिखा कि पथिराना कहां है, का जवाब है कि वह फिट है और तूफानी गेंदबाजी के लिए तैयार है। तैयार रहो। इससे पहले खबरें सामने आईं थीं कि मतीशा पथिराना आईपीएल के पहले फेज से बाहर हो सकते हैं।
खिताब दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका
सीएसके की टीम ने आईपीएल 2023 का खिताब गुजरात टाइटंस को हराकर जीता था। इस खिताब को दिलाने में मतीशा पथिराना ने अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने 12 मैच में 19 विकेट झटके थे। CSK ने पथिराना को आईपीएल 2022 में एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल 2022 में 2 मैच खेलते हुए 2 विकेट ही हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें
IPL 2024: इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे भारत के पहले खिलाड़ी
IPL 2024 DC Playing XI : ऋषभ पंत के आने से मजबूत होगी टीम, कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर?