Asian Games 2023 Indian Player Sai Kishore Emotional On His International Debut IND Vs Nep Quarter Final
IND vs NEP Quarter Final: एशियन गेम्स 2023 में भारत और नेपाल के बीच क्रिकेट मैच (क्वार्टर फाइनल) खेला जा रहा है. इस मैच के ज़रिए भारत के लिए स्पिनर साई किशोर ने डेब्यू किया. भारत की जर्सी पहनते ही साई किशोर इमोशनल हो गए और मैच से ठीक पहले राष्ट्रगान के वक़्त उनकी आंखों से आंसू निकल आए. साई किशोर के इमोशनल होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
वहीं मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. भारत और नेपाल के बीच एशियन गेम्स का क्वार्टर फाइनल मुकाबला हांगझाऊ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है. मैच में भारत के लिए साई किशोर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने भी अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. वहीं नेपाल के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ भारत की कमान संभाल रहे हैं.
आईपीएल में गुजरात का हिस्सा हैं साई किशोर
वहीं साई किशोर की बात करें तो वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वे अब तक 5 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. वे अब तक 30 फर्स्ट क्लास 46 लिस्ट-ए और 49 टी20 मैच खेल चुके हैं.
फर्स्ट क्लास में उन्होंने 26.58 की औसत से 113 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा लिस्ट-ए मैचों में साई किशोर ने 23.13 की औसत से 73 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 मैचों में वे 16.19 की औसत से 57 विकेट ले चुके हैं. टी20 में साई किशोर की इकॉनमी 5.48 की रही है.
Sai Kishore in tears during the national anthem…!!!
He is making his International debut for India. pic.twitter.com/dBKBjR4Wgj
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2023
आज के मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
आज के मैच में नेपाल की प्लेइंग इलेवन
रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहारा, संदीप लामिछाने.
ये भी पढ़ें…
IND vs PAK: भारत-पाक के बीच गांधी-जिन्ना ट्रॉफी की पेशकश, PCB ने भेजा है BCCI को प्रस्ताव