Business

Hardik Pandya Shubman Gill Mohammed Shami Not In Playing 11 IND Vs AUS Latest Sports News

Hardik Pandya & Axar Patel: बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला तीसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर1.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.

इन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया…

हालांकि, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों में भी भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि राजकोट वनडे मैच के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भारतीय प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के अलावा ओपनर शुभमन गिल मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल ने इंदौर वनडे में शानदार शतक बनाया था. इस मैच में शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

राजकोट में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा वनडे

हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल का प्लेइंग 11 में नहीं होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है कि 3 मैचों में की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है. अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे में हार भी जाती है तो सीरीज केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के नाम होना तय है. गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. जबकि इसके बाद इंदौर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से करारी शिकस्त दी.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद क्या प्लेइंग 11 में जगह बचा पाएंगे सूर्यकुमार यादव?

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 से संन्यास लेंगे विराट कोहली? करीबी दोस्त का बहुत बड़ा दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *