Business

सिजलिंग आइटम सॉन्ग करके इन टाॅप ऐक्ट्रेसेज ने खूब बटोरी सुर्खियां – India TV Hindi


Image Source : X
इन टाॅप ऐक्ट्रेसेज ने किया आइटम सॉन्ग पर डांस

हर फिल्म को हिट बनाने के लिए उसमें एक आइटम सॉन्ग जरूर होता है। वैसे तो पहले की फिल्मों में आइटम सॉन्ग पर डांस करने के लिए अलग से अभिनेत्रियां या मॉडल्स होती थीं। जो केवल फिल्मों में आइटम सॉन्ग को परफॉर्म करने के लिए ही होती थीं। लेकिन अब कुछ एक्ट्रेसेज ने बाॅलीवुड के इस चलन को तोड़ दिया है। ये एक्ट्रेसेज न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने डांस से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। इनमें से कई एक्ट्रेसेज तो ऐसी भी हैं, जिन्होंने फिल्मों में सिजलिंग आइटम सॉन्ग पर डांस करके खूब सुर्खियां बटोरी हैं। देखिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल। 

करीना कपूर खान

Kareena Kapoor

Image Source : X

करीना कपूर

सबसे पहले बात करते हैं बाॅलीवुड की बेबो यानी की करीना कपूर खान की। करीना ने वैसे तो कई गानों पर डांस कर लोगों को अपने लटके-झटकों से दीवाना बनाया है। लेकिन फिल्म ‘दबंग 2’ के आइटम सॉन्ग स ‘फेविकोल से…’ में उन्होंने अपने डांस से लोगों के होश उड़ा दिए थे। इसके अलावा करीना का गाना ‘मेरा नाम मैरी है’ भी काफी पसंद भी किया गया था।  

दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone

Image Source : X

दीपिका पादुकोण

सून-टू-बी मॉम दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। दीपिका पादुकोण ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में ‘लवली’ गाने पर आइटम नंबर परफॉर्म किया था। इतना ही नहीं इससे पहले दीपिका ‘आ देखें जरा’ फिल्म में ‘दम मारो दम’ पर भी आइटम नंबर परफॉर्म कर चुकी हैं।

प्रियंका चोपड़ा

Priyanka Chopra

Image Source : X

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा का गाना ‘माय देसी गर्ल’ आज भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं। वहीं जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने  रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘गलियों की रासलीला – रामलीला’ में  ‘राम चाहे लीला चाहे लीला चाहे राम…’ पर डांस किया तो हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया। गाने में उनके मूव्स को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। 

कटरीना कैफ

Katrina Kaif

Image Source : X

कटरीना कैफ

‘टाइगर’ सीरीज जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी आइटम सॉन्ग पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं।  फिल्म ‘तीस मार खान’ का हिट आइटम सॉन्ग ‘शीला की जवानी’ में उन्होंने अपनी अदाओं से हर किसी को लूट लिया था। इस गाने में कटरीना कैफ ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। इसके अलावा ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘अग्निपथ’ में भी कटरीना कैफ ने ‘चिकनी चमेली…’ पर गजब का डांस किया था।

श्रद्धा कपूर 

Shraddha kapoor

Image Source : X

श्रद्धा कपूर

वहीं बाॅलीवुड एक्ट्रेस  श्रद्धा कपूर भी वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़या के ठुमकेश्वरी गाना पर आइटम डांस कर लोगों का दिल जीत चुकी हैं। 

Latest Bollywood News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *