Business

India Australia Virat Kohli KL Rahul IND Vs AUS World Cup 2023 Latest Sports News

IND vs AUS Stats & Facts: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार अपना पहला मैच जीता. भारत ने वर्ल्ड कप 2003 के पहले मैच में नीदरलैंड्स को हराया था. हालांकि, भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2007 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011, वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले मुकाबले जीते.

वर्ल्ड कप के पहले मैच में सालों बाद हारी ऑस्ट्रेलिया…

वहीं, इस सदी में पहली बार ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार मिली हो. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 में क्रमशः पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिम्बाव्बे, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हराया. लेकिन इस बार टीम इंडिया से हार के बाद पहले मैच में कंगारूओं की जीत का सिलसिला टूट गया है.

इस फेहरिस्त में टॉप पर पहुंचे विराट कोहली

इसके अलावा विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, विराट कोहली पहले गैर-ओपनर हैं, जिन्होंने 113 बार वनडे फॉर्मेट में पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इस फेहरिस्त में कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. जबकि रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस ने क्रमशः 112, 109 और 102 बार यह कारनामा किया है.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 64 पारियों में 2785 रन बनाए हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर 58 पारियों में 2719 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सौरव गांगुली का नंबर है. रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सौरव गांगुली ने आईसीसी टूर्नामेंट में क्रमशः 2422, 1707 और 1671 रन बनाए हैं.

चेन्नई में पहली बार वर्ल्ड कप मैच हारी ऑस्ट्रेलियाई टीम…

वहीं, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली दफा ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम चेन्नई में कोई मैच हारी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 1987 में भारत को हराया था. इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाव्बे को हराया. इसके बाद वर्ल्ड कप 1996 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें चेन्नई के मैदान पर आमने-सामने हुई. इस मैच भी कंगारू टीम को जीत मिली. लेकिन अब भारत के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चेन्नई में वर्ल्ड कप के 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें कंगारू टीम को 3 जीत मिली है, जबकि 1 मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को जीरो पर आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित के नाम भी बड़ा कीर्तिमान

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मैदान में घुसे ‘Jarvo’ पर ICC का एक्शन, अब वर्ल्ड कप में नहीं कर सकेंगे ऐसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *