WPL 2024 फाइनल के दिन ऐसा होगा दिल्ली का मौसम, यहां देखें Weather Report – India TV Hindi
WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। फाइनल मैच को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरे सीजन फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं आरसीबी की महिला टीम पहली बार फाइनल खेल रही है। पिछले सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए दिल्ली में खेले जाने वाले इस मुकाबले के वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डालें।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल को देखने के लिए काफी भारी मात्र में फैंस आने की उम्मीद है। बात करें मौसम के बारे में तो रविवार रात दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए WPL 2024 फाइनल पर बारिश का असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का कोई भी खेल बारिश से प्रभावित नहीं हुआ। पिछले कुछ मैचों में ओस नहीं आई है। इसलिए, मैच के दौरान ओस पड़ने की भी बहुत कम संभावना है। वहीं तापमान ज्यादा से ज्यादा 31 डिग्री सेल्सियस और कम से कम 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
कैसा रहा है हेड टू हेड का रिकॉर्ड
आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम को कभी नहीं हराया है। पिछले सीजन में, दोनों टीमों के बीच 2 मैचों में आमना-सामना हुआ था और डीसी की महिला टीम ने दोनों मुकाबले जीते थे। डब्ल्यूपीएल 2024 में, डीसी की महिला टीम ने दोनों खेलों में आरसीबी की महिला टीम को चौंका दिया, घर से बाहर और घरेलू मुकाबले में जीत हासिल की। हालांकि, पिछला मुकाबला कांटे का था; जहां आरसीबी महज 1 रन से हार गई थी। ऐसे में फाइनल मुकाबले में आरसीबी को जीतना है तो उन्हें अपना ये रिकॉर्ड सुधारना होगा।
दोनों टीमों का स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- स्मृति मंधाना (कप्तान), मेघाना, इंद्रानी रॉय, ऋचा घोष, दिशा कसत, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, श्रद्धा पोखारकर, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, आशा सोभाना।
दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती।