IPL 2024 में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? सामने आया ये बड़ा अपडेट – India TV Hindi
Virat Kohli IPL 2024: विराट कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर हैं। कोहली आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने बेटे अकाय के जन्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था। वहीं, अब आईपीएल शुरू होने में कुछ दिन की बचे हैं। लेकिन वह अभी तक अपनी टीम आरसीबी की टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। ऐसे में सवाल ये है कि कोहली वाकई आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं।
IPL 2024 में विराट खेलेंगे या नहीं?
कोहली आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुकाबिक, विराट कोहली प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वह 22 मार्च को चेन्नई में होने वाले शुरुआती मैच से पहले बेंगलुरु में प्री-टूर्नामेंट कैम्प में टीम के साथ जुड़ेंगे। बता दें 19 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ‘अनबॉक्स’ शो होगा। ऐसे में वह इससे पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
कैमरून ग्रीन पर सामने आया ये अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की उपलब्धता सीजन के पहले दो मैचों के लिए संदेह में थी। लेकिन वह टीम के साथ जुड़ गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा शेफील्ड शील्ड फाइनल में न खेलने की हरी झंडी मिलने के बाद वह टूर्नामेंट के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2024 के लिए RCB की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
ये भी पढ़ें
चुनाव के चलते क्या भारत से बाहर होगा IPL 2024? BCCI सचिव जय शाह ने किया सब साफ
IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, बाइक एक्सीडेंट के चलते लीग से बाहर हुआ ये खिलाड़ी!