Business

WPL 2024: दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले पर इस टीम की भी रहेंगी नजरें, सीधे फाइनल की मिल सकती टिकट – India TV Hindi


Image Source : PTI
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जाएंट्स

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स टीम के बीच में खेला जाएगा। ये मैच सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने के नजरिए से दिल्ली की टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि यदि उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा। दिल्ली कैपिटल्स विमेंस टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल करने के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.918 का है। वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

आरसीबी की टीम ने पहले ही एलिमिनेटर के लिए पक्की की जगह

प्लेऑफ के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम शामिल है। इसमें से आरसीबी की टीम का एलिमिनेटर मुकाबला खेलना तय हो चुका है, लेकिन उनके सामने कौन सी टीम होगी ये दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा। दिल्ली और मुंबई टीम के प्वाइंट्स इस समय बराबर हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट होने की वजह से दिल्ली की टीम पहले स्थान पर काबिज है। ऐसे में यदि गुजरात के साथ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम 100 या उससे अधिक रनों के अंतर से मुकाबला हारती है तो उस स्थिति में वह सीधे फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएंगी और उन्हें एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा।

8 मैचों में सिर्फ 2 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम को मिली जीत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस आखिरी लीग मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक इस सीजन 8 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 2 बार ही टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हो सकी है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है जिसमें इसे जीतने वाली टीम पिछले मैचों के रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। दिल्ली के स्टेडियम में बल्लेबाजों का अब तक कमाल देखने को मिला है, लेकिन तेज गेंदबाज भी गेंद से जादू बिखेरने में कामयाब रहे हैं। दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन में दूसरी भिड़ंत होगी, जिसमें पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात जाएंट्स को 25 रनों से मात दी थी। उस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने जहां बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं गेंद से जेस जोनासन और राधा यादव का कमाल देखने को मिला था।

यहां पर देखिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्स – मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, मरिजाने केप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी, मिन्नू माणि, एनाबेल सदरलैंड, लौरा हैरिस, पूनम यादव।

गुजरात जाइंट्स – लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), डायलन हेमलता, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, वेदा कृष्णमूर्ति, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।

ये भी पढ़ें

 

IPL के पहले मैच में 6 रन बनाकर कोहली रचेंगे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में पहली बार कोई भारतीय करेगा ऐसा

बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की अचानक हो गई वापसी

Latest Cricket News



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *