इस खास मामले में कोहली की बराबरी कर सकते हैं अश्विन, पांचवां टेस्ट जीतते ही होगा कमाल – India TV Hindi
Ravichandran Ashwin Test Career: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3-1 की बढ़त ले चुकी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच जीत लेती है, तो अश्विन सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खास मामले में बराबरी कर लेंगे। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
इस मामले में कोहली की बराबरी कर सकते हैं अश्विन
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 59 टेस्ट मैच जीते हैं। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 58 टेस्ट मैच जीते हैं। अगर अश्विन प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं और टीम इंडिया पांचवां टेस्ट मैच जीत जाती है तो रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में कोहली के बराबर पहुंच जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर ने जीते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 72 टेस्ट मैच जीते हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले प्लेयर:
सचिन तेंदुलकर- 72 मैच
विराट कोहली- 59 मैच
रविचंद्रन अश्विन- 58 मैच
चेतेश्वर पुजारा- 58 मैच
राहुल द्रविड़- 56 मैच
भारत के लिए लिए इतने विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया को कई मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 T20I में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह निचले क्रम पर उतरकर बैटिंग करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3309 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं।
5वें टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें:
टेस्ट रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, स्टीव स्मिथ से छिनी कुर्सी, विराट कोहली को बिना खेले फायदा