anant radhika pre wedding | PHOTOS: ज़मीं पर उतरे सितारे…अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में ‘हीरो’ लगे भारतीय क्रिकेटर्स, धोनी-सचिन और रोहित का देखें लुक

क्रिकेट जगत के कई दिग्गज जामनगर में मौजूद हैं, जहां मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का फंक्शन था. लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा समेत कई स्टार्स मौजूद रहे. इन स्टार्स ने इवेंट में अपने लुक से मानिए आग ही लगा दी हो. तो यहां देखिए ज़मीं पर उतरने वाले सितारों के लुक.