Business

JTL Industries: इस मल्टीबैगर शेयर का बंपर रिटर्न, 3 साल में आई 765 पर्सेंट तेजी

<p>स्टील के पाइप व ट्यूब बनाने वाली कंपनी जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजार में अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. पिछले कुछ सालों के दौरान इस शेयर के भाव में बेमिसाल तेजी रिकॉर्ड की गई है.</p>
<h3>हालिया सेशंस में हल्का करेक्शन</h3>
<p>आज के कारोबार में यह शेयर थोड़ा गिरा हुआ है और शुरुआती सेशन में करीब 1 फीसदी के नुकसान के साथ 260 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है. बीते 5 दिनों हिसाब से यह शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है. वहीं एक महीने के हिसाब से शेयर करीब 4 फीसदी डाउन है. शेयर अभी अपने 52-वीक के हाई लेवल 278 रुपये की तुलना में करीब 7 फीसदी नीचे है.</p>
<h3>साल भर में आई ऐसी तेजी</h3>
<p>हालांकि हाल-फिलहाल में भाव में आए हल्के करेक्शन को छोड़ दें तो इस शेयर का रिटर्न जबरदस्त है. इस साल की शुरुआत की तुलना में हालिया करेक्शन के बाद भी यह शेयर 9 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है. वहीं बीते 6 महीने में इस शेयर का भाव 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है. साल भर के हिसाब से बात करें तो एक साल पहले के स्तर की तुलना में अभी यह करीब 65 फीसदी के फायदे में ट्रेड कर रहा है.</p>
<h3>निवेशकों को मिला इतना रिटर्न</h3>
<p>इस मल्टीबैगर शेयर ने बीते 3 साल के दौरान करीब 765 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. समान अवधि में जेटीएल इंडस्ट्रीज के पैरेंट इंडेक्स यानी बीएसई स्मॉल कैप में 122 फीसदी की और बीएसई सेंसेक्स में करीब 48 फीसदी की तेजी आई है. बीते एक साल के दौरान शेयर का निचला स्तर 142.75 रुपये का है, जहां वह 28 मार्च 2023 को गया था.</p>
<h3>ब्रोकरेज ने दिया है इतना टारगेट</h3>
<p>जेटीएल इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप फिलहाल 4,600 करोड़ रुपये के पास है. इसका पीई रेशियो 40.13 है, जबकि डिविडेंड यील्ड 0.039 फीसदी है. इस मेटल स्टॉक को एक्सिस सिक्योरिटीज ने 300 रुपये का टारगेट दिया है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी इस शेयर को 300 रुपये का टारगेट दिया है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="चीन ने भी मान ली ये बात, ठीक नहीं चल रहे हैं अर्थव्यवस्था के हालात" href="https://www.abplive.com/business/worlds-second-largest-economy-china-is-facing-economic-crisis-ccp-accepts-the-fact-2629522" target="_blank" rel="noopener">चीन ने भी मान ली ये बात, ठीक नहीं चल रहे हैं अर्थव्यवस्था के हालात</a></strong></p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *