NZ Vs AUS 1st Test Australia Won By 172 Runs Cameron Green Australia Won Test In New Zealand After 8 Years
New Zealand vs Australia 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेज़बान न्यूजीलैंड को 172 रनों से हरा दिया. कीवियों के घर में कंगारुओं को आठ साल बाद जीत नसीब हुई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 2016 में मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन और नाथन ल्योन ने शानदार प्रदर्शन किया. ग्रीन ने पहली पारी में नाबाद 174 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए. वहीं ल्योन ने मैच में 10 विकेट झटके. उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह कीवी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी विशाल बढ़त
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन के नाबाद 174 रनों की बदौलत 383 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके. हालांकि, इसके बाद कीवी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 179 रनों की बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीनियर ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने 43 रन देकर चार विकेट झटके. इस तरह पहली पारी में कंगारुओं को 204 रनों की बढ़त मिली.
दूसरी पारी में नहीं चले कंगारू बल्लेबाज
पहली पारी में 204 रनों की विशाल बढ़त मिलने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 164 रनों पर ही ढेर हो गई. इस बार नाथन ल्योन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने पांच विकेट झटके. अब न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 369 रनों का लक्ष्य था.
ल्योन के सामने कीवियों ने किया सरेंडर
ऑस्ट्रेलिया से मिले 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने फिर खराब शुरुआत की. टॉम लाथम 08, विल यंग 15 और केन विलियमसन 09 रन ही बना सके. रचिन रवींद्र 59 और डेरिल मिचेल 38 रन ने कुछ वक्त क्रीज पर बिताया, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में कीवी टीम सिर्फ 196 रन ही बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 172 रनों से पहला टेस्ट जीत लिया.