Business

Dale Steyn: डेल स्टेन की हुई SRH से छुट्टी, टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच

<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2024 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है लेकिन इस सबसे पूर्व ऐसा लगता है जैसे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने स्क्वाड में कई बदलाव कर रही है. एक तरफ पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाए जाने पर चर्चा हो रही है. वहीं अब खबर सामने आई है कि पूर्व कीवी गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन को SRH का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डेल स्टेज की जगह लेंगे जेम्स फ्रैंकलिन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">IPL 2022 से डेल स्टेन ने SRH में मुख्य गेंदबाज कोच की जिम्मेदारी संभाली हुई थी, लेकिन अब ESPN Cricinfo द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डेल स्टेन ने निजी कारणों से कोचिंग देने से इनकार कर दिया है.&nbsp; दूसरी ओर जेम्स फ्रैंकलिन की बात करें तो वो एक खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में काफी अनुभव हासिल कर चुके हैं. उन्हें IPL के 2011 और 2012 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते देखा गया था, लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल में कोचिंग का कोई अनुभव नहीं रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्हें चाहे आईपीएल में कोचिंग का अनुभव ना हो, लेकिन काउंटी क्रिकेट और फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में हासिल किया गया उनका अनुभव IPL 2024 में SRH को फायदा पहुंचा सकता है. फ्रैंकलिन काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स और डरहम को कोचिंग दे चुके हैं. वहीं फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट की बात करें तो वो इस्लामाबाद यूनाइटेड और बर्मिंघम फीनिक्स की कोचिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>SRH के नए हेड कोच डेनियल विटोरी के साथ काम करेंगे जेम्स फ्रैंकलिन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">IPL 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद को केवल नए गेंदबाज कोच और नए कप्तान ही नहीं बल्कि इस बार टीम नए हेडकोच के अंडर खेल रही होगी. पिछले साल टीम मैनेजमेंट ने ब्रायन लारा को हटाकर दिग्गज कीवी गेंदबाज डेनियल विटोरी को मुख्य कोच नियुक्त किया था. SRH के लिए अच्छी बात यह है कि डेनियल विटोरी और जेम्स फ्रैंकलिन एकसाथ खेल चुके हैं और अच्छे दोस्त भी रहे हैं। खैर यह तो समय ही बताएगा कि उनकी जुगलबंदी टीम को एक बार फिर SRH को चैंपियन बना पाती है या नहीं.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *