NEFT Transaction: एनईएफटी ने बनाया ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा लेन-देन
<p>पेमेंट सेटलमेंट सिस्टम एनईएफटी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बैंकिंग गतिविधियों में तेजी के बीच 29 फरवरी को एनईएफटी सिस्टम के माध्यम से 4 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए गए. यह किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने का नया रिकॉर्ड है. आरबीआई ने खुद इसकी जानकारी दी है.</p>
<h3>एक दिन में प्रोसेस हुए इतने पेमेंट</h3>
<p>रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को इस बारे में बताया कि अकेले 29 फरवरी को एनईएफटी सिस्टम के माध्यम से 4,10,61,337 ट्रांजेक्शन प्रोसेस किए गए. बकौल आरबीआई, यह एनईएफटी के जरिए ट्रांजेक्शन का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एनईएफटी के जरिए सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन प्रोसेस करने का रिकॉर्ड ऐसे समय बना है, जब लोग पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा यूपीआई को पसंद कर रहे हैं.</p>
<h3>रिटेल पेमेंट के लिए ये अच्छे विकल्प</h3>
<p>एनईएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर भारत में मनी ट्रांसफर और सेटलमेंट के लिए उत्पन्न विभिन्न विकल्पों में से एक है. लोगों को एक-दूसरे के साथ पैसों का ट्रांजेक्शन करने के लिए यूपीआई और एनईएफटी के अलावा रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और इमीडियेट मोबाइल पेमेंट सर्विसेस (आईएमपीएस) का विकल्प मिलता है.</p>
<h3>होलसेल पेमेंट के लिए ये बेहतर</h3>
<p>यूपीआई और आईएमपीएस को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के द्वारा मैनेज किया जाता है. वहीं एनईएफटी और आरटीजीएस को रिजर्व बैंक के द्वारा मैनेज किया जाता है. यूपीआई और आईएमपीएस रिटेल पेमेंट के लिए अच्छे विकल्प हैं, लेकिन होलसेल या बड़े पेमेंट के लिए एनईएफटी और आरटीजीएस को बेहतर माना जाता है.</p>
<h3>10 सालों में इतनी आई ग्रोथ</h3>
<p>रिजर्व बैंक के अनुसार, बीते 10 सालों में उसके द्वारा प्रबंधित दोनों पेमेंट सिस्टम में कई गुना तेजी आई है. साल 2014 से 2023 के दौरान एनईएफटी सिस्टम ने जहां 700 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, वहीं आरटीजीएस सिस्टम में 200 फीसदी की ग्रोथ आई है. वॉल्यूम के हिसाब से बात करें तो दोनों की ग्रोथ क्रमश: 670 फीसदी और 104 फीसदी हो जाती है. आरटीजीएस का एक दिन का सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड 16.25 लाख का है, जो उसने 31 मार्च 2023 को बनाया था.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ स्पेशल सेशन, नए शिखर पर पहुंच गया बाजार" href="https://www.abplive.com/business/share-market-closing-2-march-bse-sensex-nse-nifty-records-new-high-level-in-special-trade-2627942" target="_blank" rel="noopener">रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ स्पेशल सेशन, नए शिखर पर पहुंच गया बाजार</a></strong></p>